छुकछुक करती रेल, सीटी बजाती रेल...ऐसी कई किस्से-कहानियां आपने पढ़ी होगी. ट्रेन में सफर भी किया होगा. ट्रेन के आगे लगी इंजन भी देखें होंगे, लेकिन हम जिस ट्रेन की बात कर रहे उस ट्रेन में कोई इंजन ही नहीं हैं.
Source: Google
इस ट्रेन का नाम है वंदे भारत एक्सप्रेस या ट्रेन 18. ये सेमी हाई स्पीड ट्रेन लोगों को खूब पसंद आ रही है.
Source: Google
यह ट्रेन पूरी तरह ऑटोमेटिक है. भले ही इस ट्रेन में इंजन न हो, लेकिन रफ्तार के मामले में यह ट्रेन राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को टक्कर देता है.
Source: Google
इंजन रहित हाई स्पीड ट्रेन की ट्रायल रन में रफ्तार 183 किमी प्रति घंटे की रही, लेकिन पटरियों की क्षमता की वजह से यह ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है.
Source: Google
रफ्तार और सुविधाओं के मामले में यह ट्रेन देश में फिलहाल नंबर 1 के पायदान पर है. वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की पहली बिना इंजन वाली ट्रेन है.
Source: Google
इस ट्रेन को पूरी तरह से मेड इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है.