इन 5 आसान टिप्स से घर पर आसानी से बनाएं क्रिसमस ट्री
Source: Google
क्रिसमस बस दो ही दिन दूर है और शहर में इस खुशी के त्योहार की रौनक देखी जा सकती है। इस मौके पर कई लोग अपने घर पर क्रिसमस ट्री लगाते हैं और उसे सजाते हैं।
Source: Google
हरे रंग के अलग-अलग शेड्स में नैपकिन या फिर पेपर लें। उसके बाद उन्हें ट्रायएंगल यानी त्रिकोण आकार में काट लें।
Source: Google
इसके बाद सिलिन्ड्रिकल आकार के कार्डबोर्ड पर लगाएं। ध्यान रहे कि अलग-अलग शेड्स का प्रयोग ज़रूर करें।
Source: Google
एक बार जब आप सारे त्रिकोण आकार के पेपर को ट्री पर लगा लें, तो उसके बाद उसे अपने मनपसंद ऑर्नामेंट्स की मदद से सजा सकते हैं।
Source: Google
इस बात का ध्यान रखें कि आपका पेड़ मज़बूत हो। इसके लिए आप इसे चौकोर थर्माकॉल के बॉक्स में अच्छे से लगा दें।
Source: Google
.आखिर में आप इस पर फैरी लाइट्स लगा लें और इसके नीचे गिफ्ट्स भी रख सकते हैं। आपकी क्रिसमस ट्री तैयार है।