By: Shikha Mishra

Source: Google

इस जानवर पर सबसे ज्यादा गिरती है बिजली

Source: Google

किसी व्यक्ति या जानवर पर बिजली गिर जाए तो उसका बच पाना मुश्किल ही होता है, हालांकि इसांन तो इससे बचने के उपाय कर सकता है लेकिन जानवरों के लिए ये मुश्किल होता है.

Source: Google

ऐसे में सवाल ये उठता है कि दुनिया में किस जानवर पर बिजली गिरने का सबसे ज्यादा खतरा रहता है? तो चलिए इसका जवाब जानते हैं.

Source: Google

बता दें बिजली गिरने का खतरा उन जानवरों पर सबसे ज्यादा होता है जिनके चार पैरों के बीच में बहुत अंतर होता है. यानी जिनका शरीर काफी बड़ा होता है.

Source: Google

ऐसे में सबसे ज्यादा बिजली गिरने का खतरा जिराफ पर रहता है. सामान्य विज्ञान ये कहता है कि जो भी चीज सबसे ऊंची होती है, उस पर बिजली गिरती है.

Source: Google

जिराफों की ऊंचाई बाकी जानवरों से ज्यादा होती है, इसलिए इनपर बिजली गिरने का खतरा ज्यादा रहता है.

Source: Google

प्राणी विज्ञानी लुइस विलाज़ोन के मुताबिक, ये हर साल प्रति हजार जिराफों पर लगभग 0.003 मौतें हैं. बता दें ये अमेरिका में मनुष्यों की मृत्यु दर से 30 गुना से भी ज्यादा है, जहां तूफान आना और बिजली गिरना आम बात है.