By: Shikha Mishra

Source: Google

दुनिया में मिलिट्री बेस सबसे ज्यादा किससे पास हैं.

Source: Google

सैन्य बेस (Military Base) एक प्रकार का सैन्य अड्डा होता है जहां पर सेना, वायुसेना, नौसेना या अन्य सुरक्षा बलों के लिए आवश्यक उपकरण, जवान, और संसाधन तैनात होते हैं.

Source: Google

इस लिस्ट में पहले नंबर पर है अमेरिका. करीब 80 देशों में 750 मिलिट्री बेस अमेरिका के हैं.

Source: Google

रूस दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्तियों में से एक है. एक से बढ़कर एक हथियार रूस के पाक हैं. मिलिट्री ताकत में कोई देश अमेरिका को सीधी टक्कर देता है तो वह रूस है.

Source: Google

सेंटर फॉर एप्लाइड तुर्किये स्टडीज के मुताबिक तुर्किये के पूरी दुनिया में तीन मिलिट्री बेस हैं.

Source: Google

चीन-पाकिस्तान के खतरे को देखते हुए भारत भी लगातार अपना दबदबा पूरी दुनिया में बढ़ा रहा है. भारत के पास विदेशों में तीन मिलिट्री बेस हैं.

Source: Google

चीन का पूरी दुनिया में एक ही मिलिट्री बेस है, जो जिबूती में है. यह बेस अमेरिका के कैंप लेमोनियर से कुछ मील की दूरी पर स्थित है.