By: Shikha Mishra
Source: Google
ऊटी की इन 5 खूबसूरत जगहों को 'वादियों की रानी' कहा जाता है
Source: Google
भारत के राज्य तमिलनाडु की ऊटी शहर पुरे भारत में एक बेस्ट ट्रेवल डेस्टिनेशन माना जाता है.
यहां देशभर से लोग अपनी छुट्टियां मनाने के लिए आते हैं.
Source: Google
ऊटी का बोटेनिकल गार्डन ऊटी में देखने के लिए सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक है.
तकरीबन 55 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है.
Source: Google
ऊटी से लगभग 13 किमी दूर, ऊटी-मैसूर रोड पर,
कलहट्टी झरना
सबसे खूबसूरत झरनों में से एक है
Source: Google
तमिलनाडु के गुडालुर से लगभग 8 किमी दूर स्थित, सुई रॉक व्यू-पॉइंट बेस्ट पॉइंट ऑफ व्यू है.
इसे सोचिमाली के रूप में भी जाना जाता है.
Source: Google
ऊटी में घूमने के लिए रोज गार्डन एक और लोकप्रिय जगह है.
तमिलनाडु सरकार द्वारा बनाए गए या गार्डन 4 हेक्टेयर भूमि में फैला हुआ है.
Source: Google
ऊटी टॉय ट्रेन
हर ऊटी टूर पर आए लोगों का सपना होता है कि इसकी सवारी करे.
यह मेट्टुपालयम से ऊटी तक कुन्नूर के रास्ते चलती है.