By: Shikha Mishra

Source: Google

मुंबई के 5 गणेश पंडाल जो देशभर में हैं प्रसिद्ध

Source: Google

हर साल देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. मुंबई का गणपति उत्सव पूरे देश में देखने लायक होता है.

Source: Google

तो चलिए आपको मुंबई के उन गणेश पंडाल के बारे में बताते है जो दुनियाभर में प्रसिद्ध है.

Source: Google

मुंबई का लालबाग चा राजा गणेश पंडाल काफी मशहूर है. इस पंडाल में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. इस पंडाल में सबसे ज्यादा सेलिब्रिटी देखने को मिलते हैं.

Source: Google

इसी तरह से खेतवाड़ी चा गणराज गणेश पंडाल भी काफी प्रसिद्ध है. स पंडाल में गणेश पूजा की शुरुआत 1984 से हुई थी और तब से लगातार चल रही है.

Source: Google

मुंबई चा राजा पंडाल भी बेहद मशहूर है. यह पंडाल अलग-अलग थीम पर सजती है. यह भारत के सबसे पुराने पूजा पंडालों में शामिल है. इस पंडाल की शुरुआत 1928 में हुई थी.

Source: Google

अंधेरी चा राजा भी प्रसिद्ध गणेश पंडाल है. यह मुंबई का तीसरा सबसे दिव्य पूजा पंडाल है. इस पंडाल में 1966 से लगातार गणेश पूजा होती है. 

Source: Google

मुंबई के वडाला के कटक रोड पर द्वारकानाथ भवन में भव्य गणपति उत्सव का आयोजन होता है. यहां भगवान गणेश जी का श्रृंगार असली सोने के गहनों से किया जाता है.