By: Shikha Mishra

Source: Google

गोंद कतीरा खाने के फायदे

Source: Google

गोंद कतीरा ,पेड़ से प्राप्त किये जाने वाला एक खाद्य पदार्थ है. इसकी छाल काटने और टहनियों से जो तरल निकलता है 

Source: Google

वही जम कर सफ़ेद पीला हो जाता है और पेड़ से निकलने वाले उसी गोंद को ही गोंद कतीरा कहा जाता है.तो चलिए गोंद कतीरा के क्या फायदे है उनके बारे में जानते है.

Source: Google

गोंद कतीरा के सेवन से थकान, कमजोरी, गर्मी की वजह से चक्कर आना, उल्टी और माइग्रेन जैसी समस्याओं में भी फायदा होता है.

Source: Google

नियमित रूप से खाली पेट आधा गिलास दूध में कूटा हुआ गोंद कतीरा और मिश्री डालकर इसका सेवन करने से पित्ती की समस्या ठीक हो जाती है.

Source: Google

गोंद कतीरा में भरपूर मात्रा में प्रोटीन और फॉलिक एसिड जैसे पोषक तत्व पाएं जाते है. गोंद कतीरा शरीर के खून को गाढ़ा करता है.

Source: Google

गोंद कतीरा का सेवन भीषड़ गर्मी में भी अत्यंत फायदेमंद होता है. इसमें अद्भुत शीतलन गुण होते हैं और इस प्रकार इसे अक्सर एक पेय पदार्थ के रूप में प्रयोग किया जाता है जो गर्मी के मौसम में शरीर को ठंडा करने में मदद करता है.

Source: Google

गोंद कतीरा आपके वज़न को घटाने में भी सहायक होता है. जी हां, गोंद कतीरा आपके शरीर से बेकार पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है और मेटाबोलिज्म में सुधार करता है.

Source: Google

गोंद कतीरा में ऐसे गुण होते हैं जो कब्ज के इलाज में बहुत मददगार है. इसका सेवन से आपको बहुत राहत प्रदान होती है.