हार्ट ब्लॉकेज के शुरूआती लक्षण क्या होते हैं, जाने
Source: Google
आजकल हार्ट से जुड़ी समस्याएं लोगों में तेजी से बढ़ रही हैं. अक्सर लोगों को तब तक अपने दिल की हालत का पता नहीं चलता, जब तक उनकी धमनियों में 70% तक ब्लॉकेज न हो जाए.
Source: Google
इसका मतलब है कि जब तक स्थिति गंभीर नहीं हो जाती, तब तक लोग लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं या उन्हें हल्के में लेते हैं.
Source: Google
इसके शुरूआती लक्षणों को जानना बहुत जरूरी है ताकि आप सही समय पर इलाज करवा सकें.
Source: Google
सीने में दर्द या भारीपन: दिल तक पर्याप्त रक्त न पहुंचने पर सीने में दर्द या भारीपन महसूस हो सकता है.
Source: Google
बाएं हाथ में दर्द: खासकर बाएं हाथ में दर्द, सुन्नपन, या भारीपन महसूस होना हार्ट ब्लॉकेज का संकेत हो सकता है.
Source: Google
सांस फूलना: चलने, सीढ़ियां चढ़ने या हल्की मेहनत के दौरान सांस फूलने लगना.
Source: Google
सीढ़ियां चढ़ते वक्त या थोड़ी मेहनत पर भारीपन: सामान्य गतिविधियों के दौरान भी भारीपन महसूस होना, जो हार्ट ब्लॉकेज की ओर इशारा करता है.
Source: Google
थकान और कमजोरी: बिना किसी भारी काम के भी जल्दी थकान और कमजोरी महसूस होना.