By: Shikha Mishra

Source: Google

वृंदावन के इस मंदिर में विराजमान हैं सबसे धनी कृष्ण भगवान

Source: Google

उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन में एक ऐसा मंदिर है, जो सबसे अमीर है. इस मंदिर में विराजमान भगवान श्री कृष्ण सबसे अधिक अमीर हैं.

Source: Google

श्री कृष्ण की बांसुरी में लगने वाले हीरे और पन्ने अनमोल हैं. बांसुरी में लगे हुए पन्ना और हीरे इस बांसुरी के साथ-साथ भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा की छटा को और भी सुंदर बना देते हैं.

Source: Google

ऐसा कहा जाता है कि सप्त देवालयों में से सबसे अधिक धनवान भगवान श्री कृष्ण का यह मंदिर है.

Source: Google

वृंदावन के केशी घाट स्थित बना यह मंदिर युगल किशोर जी का है. यह सबसे धनी मंदिर की श्रेणी में माना जाता है.

Source: Google

यह मंदिर उनकी साधना स्थली रही है. उन्होंने ही इस मंदिर में युगल किशोर जी को प्रकट किया था. युगल किशोर सप्त देवालयों में नवीन ठाकुर जी हैं.

Source: Google

मुगल काल में यहां से ठाकुर जी के विग्रह को एमपी के पन्ना में ले जाया गया और वहीं पर स्थापित किया गया. मुगल काल में अनेकों मंदिर तोड़े गए.

Source: Google

मंदिर के अस्तित्व को खतरा होने के कारण उसे पाना में स्थापित कराया गया. ताकि, हिंदू बाहुल्य होने के कारण कोई मुस्लिम मंदिर को न तोड़े.

Source: Google

अभिषेक आगे बताते हैं कि यहां ठाकुर की सबसे धनवान इसलिए हैं क्योंकि, पन्ना में हीरों की और जवाहरात की खान है. भगवान श्री कृष्ण की बांसुरी में पन्ना जड़ा हुआ है. उनका मंदिर एमपी के पन्ना में स्थित है. इसलिए भगवान श्री कृष्ण यहां सबसे अमीर हैं.