By: ShikhaMishra

Source:Google

मुगल हरम में हिन्दू महिलाओं को बितानी पड़ती थी कैसी जिंदगी?

Source:Google

मुगल शासकों ने हिन्दुस्तान में आने के बाद से ऐशो-आराम की जिंदगी जीना पसंद की थी. 

Source:Google

मुगल हरम के बारे में बात करे तो इतिहासकारों की किताबों में विस्तृत जानकारी मिलती है. मुगल काल के इस अहम पहलू पर इतिहासकारों ने कई किताबें लिखी हैं.

Source:Google

इतिहासकारों की मानें तो मुगल हरम केवल ऐशो आराम का स्थान नहीं था, बल्कि यह राजनीतिक गठबंधनों को मजबूत करने और साम्राज्य के विस्तार में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता था.

Source:Google

राजपूत राजकुमारियों से विवाह करके मुगल शासक राजपूतों के साथ गठबंधन बनाते थे. मुगल हरम में विभिन्न धर्मों और संस्कृतियों की महिलाएं रहती थीं.

Source:Google

इसने मुगल समाज में सांस्कृतिक सम्मिश्रण को बढ़ावा दिया. हरम में रहने वाली महिलाओं को उच्च स्तरीय शिक्षा दी जाती थी. वे कला, संगीत, साहित्य और प्रशासन में कुशल होती थीं.

Source:Google

हरखा बाई का उदाहरण दर्शाता है कि मुगल हरम में हिंदू महिलाओं की स्थिति खराब नहीं थी. उन्हें सम्मान और अधिकार प्राप्त थे. हरखा बाई का 'मरियम-उज़-ज़मानी' का खिताब मिलना इस बात का प्रमाण है.