घोंघे के बारे में आपने कई दिलचस्प बातें सुनी होंगी पर क्या आपको मालूम है कि घोंघे के दांत कितने होते हैं और यह अपना शिकार कैसे करता है
Source: Google
द गार्जियन की रिपोर्ट कहती है, घोंघे में मुँह करीब 14 हजार दांत होते हैं, लेकिन ये इंसान या दूसरों जानवरों से अलग होते हैं. विज्ञान की भाषा में इन्हें रेड्यूला कहते हैं.
Source: Google
ये इनका इस्तेमाल सब्जियां और पत्तियां खाने में करते हैं. इसके साथ ही खास अंदाज में शिकार भी करते हैं. चौंकाने वाली बात यह भी है कि इनमें एक ही दांत जीवनभर नहीं बने रहते.
Source: Google
BBC की मैग्जीन की साइंस फोकस की रिपोर्ट कहती है, इनके दांत यानी रेड्यूला कई कतारों के रूप में विकसित होते हैं. ये बेहद छोटे और महीने होते हैं.
Source: Google
खास बात है कि ये समय-समय पर टूटकर अलग हो जाते हैं और इनकी जगह पर नए दांत आ जाते हैं.
Source: Google
घोंघे की अलग-अलग प्रजातियों में दांतों का आकार थोड़ा अलग-अलग होता है. संख्या कम ज्यादा हो सकती है. जैसे- गर्म पानी में पाए जाने वाले घोंघे की प्रजाति कोन स्नैल काफी जहरीली होती है.
Source: Google
घोंघे की कुछ प्रजातियों को केंचुआ खाना पसंद है. वहीं, दूसरी प्रजातियां सब्जियां और पत्तियां खाना पसंद करते हैं.