By: Shikha Mishra

Source: Google

ये मच्छर होते हैं सबसे खतरनाक

Source: Google

वैसे तो मच्छरों की सैकड़ों प्रजातियां होती हैं, लेकिन उनमें कुछ बेहद खतरनाक होते हैं. जो जानलेवा बीमारियों के वाहक बनते हैं.

Source: Google

एडिज एजिप्टी : इस मच्छर से जीका, चिकुनगुनिया और डेंगू जैसी घातक बीमारियां फैलती हैं. यह मच्छर सबसे पहले अफ्रीका में पाया गया था.

Source: Google

आज के समय में मच्छरों की यह प्रजाति दुनिया के सभी गर्म देशों में पायी जाती है. इस मच्छर पर किसी कॉइल, अगरबत्ती, धुएं या स्प्रे का भी असर नहीं होता है.

Source: Google

एडिज एल्बोपिक्टस : इस मच्छर से भी येलो फीवर, डेंगू वायरस फैलते हैं. ये मच्छर पहले दक्षिणी पूर्वी एशिया में पैदा हुआ था, मगर अब यह दुनिया के तमाम गर्म देशों में पाया जाने लगा है.

Source: Google

क्यूलेक्स मच्छर : यह मच्छर आम रूप से घरों में पाया जाता है. यह वेस्ट नाइल वायरस का वाहक होता है. यह मच्छर भी दुनिया के गर्म प्रदेशों में पाया जाता है.

Source: Google

एनोफिलिज गैम्बियाई : इसे अफ्रीकी मलेरिया मच्छर भी कहते हैं. मच्छर की यह नस्ल बीमारियां फैलाने में सब की उस्ताद कही जाती है.