By: Shikha Mishra 

Source:google

भारत में मौजूद है एशिया का सबसे बड़ा बस टर्मिनल

Source:google

एशिया के सबसे बड़े बस टर्मिनल की बात करें, तो यह चेन्नई मोफस्सिल बस टर्मिनल है। यह बस टर्मिनल अंतर-राज्यीय बस सेवाएं प्रदान करता है।

Source:google

चेन्नई का यह बस स्टैंड करीब 37 एकड़ में फैला हुआ है, जो कि इसे एशिया का सबसे बड़ा बस टर्मिनल होने का तमगा प्रदान करता है।

Source:google

बस टर्मिनल एक दिन में दो हजार बसें और करीब दो लाख यात्रियों का प्रबंधन कर सकता है। हालांकि, वर्तमान में यहां पर प्रतिदिन दो लाख से अधिक यात्री सफर के लिए पहुंचते हैं।

Source:google

इसके साथ ही एक ही समय पर 500 से अधिक बसों का संचानल किया जाता है और दिनभर में दो हजार से अधिक बसों का संचालन होता है।

Source:google

यह बस टर्मिनल इतना बड़ा है कि यहां लोगों के ठहरने के लिए तीन होटल मौजूद हैं। इसके अलावा यहां 10 लॉकर रूम, सुपर मार्केट, कई भोजनालय और एटीएम सहित कई सुविधाएं मौजूद हैं।

Source:google

यह बस टर्मिनल इतना बड़ा है कि प्रतिदिन यहां कोई व्यक्ति अपने किसी परिचित से बिछड़ जाता है। खासतौर पर बच्चों के बिछड़ने की समस्या को देखते हुए यहां पर चेन्नई पुलिस द्वारा चाइल्ड-फ्रैंडली सेंटर बनाया गया है।