By: Shikha Mishra
Source: Google
दुनिया की सबसे बड़ी कार जाने कितनी है लंबाई?
Source: Google
चलिए अब जानते हैं कि सच क्या है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार
‘द अमेरिकन ड्रीम’ ही सबसे लंबी कार है.
Source: Google
(World’s longest limousine) कार को दुनिया की सबसे लंबी कार का दर्जा मिला है.
कार ने साल 1986 में अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज करवाया था.
Source: Google
कार 100 फीट लंबी है, इस कार को किसी कंपनी ने नहीं, फिल्म के लिए
एक गाड़ियों के जाने-माने डिजाइनर जे ओरबर्ग ने डिजाइन किया था.
Source: Google
डिजाइनर ने कार को 1980 में डिजाइन किया और ये डिजाइन साल 1992 में सच साबित हुआ.
कार के आगे-पीछे वी8 इंजन लगे थे. साथ ही कार में 75 लोग बैठ सकते थे
.
Source: Google
यही नहीं, कार बीच से मुड़ भी सकती थी.
कार में स्विमिंग पूल, छोटा गोल्फ कोर्स, जकूजी, बाथ टब, कई टीवी, फ्रिज, और टेलीफोन भी है.
Source: Google
उससे भी खास बात ये कि इस कर में एक हेलीपैड भी बना था
जिसपर हेलीकॉप्टर आराम से उतर सकता था.