By: Shikha Mishra

Source: Google

दुनिया के सबसे अधिक सोने वाले जीव

Source: Google

कहा जाता है इन्सान के लिए 6-8 घंटे की नींद जरुरी होती है. लेकिन जानवरों में कुछ जीव ऐसे भी जो बिना खाए-पिए कई घंटो तक सो सकते है. तो चलिए आपको बताते है.

Source: Google

नाईट मंकी इनकी आंखें उल्लू की तरह और पूरा शरीर एक बंदर की तरह होता है. ये 24 घंटे में 17 घंटे सोने में ही बिता देते हैं.

Source: Google

दुनियाभर में सांपों की करीब 2500 प्रजातियां पायी जाती हैं, जिनमें सबसे लंबे और खतरनाक होते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि अजगर भी 24 घंटे में 18 घंटे सोते हैं.

Source: Google

उत्तरी अमेरिका में पाया जाने वाला भूरा चमगादड़ यह जीव 24 घंटे में 19.9 घंटा सोता है.

Source: Google

दक्षिण अमेरिका और उत्तरी अर्जेंटीना में पाये जाने वाले विशालकाय आर्माडिलो भी सोने में माहिर होते हैं. ये 24 घंटे में 18.1 घंटे सोते ही रहते हैं.

Source: Google

कोआला, जो ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है. यह एक तरह का भालू है. इसे दुनिया में सबसे अधिक सोने वाला जानवर माना जाता है. यह 24 घंटे में 22 घंटे सोता है.