By: Shikha Mishra

Source: Google

आम खाने के 7 गुणकारी फायदे

Source: Google

गर्मियों के मौसम में बाज़ार में अधितकर बिकने वाला फलों का राजा आम कितना गुणकारी है. तो चलिए जानते है

Source: Google

आम में पाए जाने वाले विटामिन ए से झुर्रियां (Wrinkles) और फाइन लाइंस भी कम होती हैं.

Source: Google

आम में डाइजेस्टिव एंजाइम्स और फाइबर भी होता है जिससे गट हेल्थ यानी पेट की सेहत और पाचन दुरुस्त रहता है.

Source: Google

आम के अंदर एक मेंजीफेरिन नाम का एंटी-ऑक्सीडेंट पाया जाता है जो शरीर में इंफ्लेमेशन को कम करने में मददगार होता है.

Source: Google

आम शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में असरदार होता है.

Source: Google

इसमें मैग्नीशियम और पौटेशियम होता है जो दिल की दिक्कतों को दूर रखने में मददगार है. इससे हार्ट की इंफ्लेमेशन का खतरा भी कम होता है.

Source: Google

कब्ज जैसी दिक्कतों को दूर रखने में भी आम का असर दिखता है. आम को खाने पर पेट की सेहत दुरुस्त है.

Source: Google

आम के सेवन से स्किन को हाइड्रेटिंग बने रहने में मदद मिलती है. इससे त्वचा की ड्राइनेस दूर हो जाती है.