By: Shikha Mishra

Source: Google

ये 5 खूबसूरत फूल से पूरा घर दिखेगा हरा-भरा

Source: Google

गेंदे का पौधा गर्मियों में आसानी से लग जाता है। गेंदे के पीले फूल बगीचे को एक अलग ऊर्जा और सुंदरता से भर देते हैं।  

Source: Google

घर में सूरजमुखी का पौधा लगाना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन, एक बार इसे सही तरीके से लगाने पर यह घर के साथ-साथ गार्डन की भी खूबसूरती बढ़ा देता है।

Source: Google

हैंगिंग फूलदान में पेटुनिया का पौधा लगाना बहुत खूबसूरत लगता है। यह फूल घर को एक अलग तरह की चमक देता है।

Source: Google

गुड़हल के पौधे को सूरज की रोशनी की अधिक जरूरत होती है। इसलिए गर्मी के मौसम में लगाने के लिए यह पौधा सबसे अच्छा विकल्प है। 

Source: Google

चमेली के फूल का पौधा घर पर लगाना आसान है और इसे ज्यादा देखभाल की भी जरूरत नहीं होती है। चमेली का पौधा अपनी बेहतरीन खुशबू और सफेद आकर्षक रंग के कारण गर्मियों के लिए सर्वोत्तम है।