By: Shikha Mishra

Source: Google

दिल्ली मेट्रो का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन

Source: Google

दिल्ली मेट्रो का दिल्ली मेट्रो दिल्ली की लाइफ लाइन बनने के साथ ही एक के बाद एक रिकॉर्ड भी बना रही है. दिल्ली मेट्रो ने अब मजेंटा लाइन सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन है. 

Source: Google

ये रिकॉर्ड दिल्ली मेट्रो के अब तक बनाए गए सबसे गहरे मेट्रो स्टेशन का है. साथ ही ये एक इंटरचेज हब भी है.

Source: Google

अब तक बनाए गए सभी दिल्ली मेट्रो के राजीव चौक, कश्मीरी गेट मेट्रो, केंद्रीय सचिवालय ही बड़े इंटरचेंज हब माने जाते थे. लेकिन अब हौज खास मेट्रो स्टेशन का नाम भी शामिल हो गया है. साथ ही ये एक इंटरचेज हब भी है.

Source: Google

राजीव चौक के बाद ये दूसरा सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन बन गया है. साथ ही इंटरचेंज पॉइंट भी है. 

Source: Google

नोएडा के यात्रियों को ब्लू लाइन से होते हुए यलो लाइन लेकर हुडा सिटी सेंटर पहुंचने के लिए 34 मेट्रों स्टेशनों से गुजरना पड़ता था.

Source: Google

जबकि अब नोएडा के यात्री मजेंटा लाइन पर हौजखास मेट्रो स्टेशन से इंटरचेंज करके 25 स्टेशनों से होते हुडा सिटी सेंटर पहुंच सकते है.

Source: Google

हौजखास मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से अंडर ग्राउंड है और 29 मीटर गहरा है, जो करीब आठ मंजिल की गहराई के बराबर है.