By: Shikha Mishra

Source: Google

उत्तराखंड के 5 बेहतरीन झरने जिनको हर कोई देखना चाहेगा

Source: Google

मसूरी का केम्पटी फॉल काफी फेमस है. यहाँ वीकेंड पर खूब टूरिस्ट आते है. पानी की दुधिया धाराओं के लिए इस जगह को जाना जाता है.

Source: Google

वसुंधरा वॉटरफॉल बद्रीनाथ धाम से 8 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है. यह झरना 400 फीट की ऊंचाई से गिरता है और गिरते हुए इसका पानी मोतियों की तरह नजर आता है.

Source: Google

बिर्थी वॉटरफॉल पिथौरागढ़ का फेमस टूरिस्ट प्लेस है, जो पिथौरागढ़ मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर मुनस्यारी जाने वाले रास्ते में पड़ता है. मुनस्यारी जाने वाले पर्यटक इस झरने का दीदार करने यहां जरूर रुकते हैं

Source: Google

टाइगर फॉल्स चकराता के पास पहाड़ी इलाके के बीच स्थित एक शानदार झरना है. व्यावसायीकरण से अछूता, टाइगर फॉल सामान्य ट्रेकर्स के बीच एक पसंदीदा आकर्षण है 

Source: Google

रांथी वॉटरफॉल धारचूला में है और दुनियाभर से इसे देखने के लिए टूरिस्ट आते हैं.