करोड़पति के भी बस की बात नहीं इन 5 शहरों में घर खरीदना
Source: Google
हांगकांग यहां मकान की कीमतें आसमान पर पहुंच चुकी है. आम आदमी तो क्या, यहां करोड़पति को भी मकान लेने में पसीने छूट रहे हैं. लेकिन, बात यह है कि कोरोना आने के बाद हांगकांग में घरों के रेट कुछ कम हुए हैं.
Source: Google
अमेरिकी शहर लॉस एंजेल्स भी घर खरीदने के लिहाज से ‘असंभव रूप से महंगे’ शहरों की सूची में पांचवे पायदान पर काबिज है. लॉस एंजेल्स अमरीका का दूसरा सबसे बड़ा शहर है.
Source: Google
आस्ट्रेलिया के सिडनी में भी घर लेना लगभग असंभव हो चुका है. साल 2023 में सिडनी को रहने के लिहाज से दुनिया के टॉप टेन शहरों की सूची में चौथा स्थान मिला था.
Source: Google
सेन जोस में पिछले कुछ सालों में प्रॉपर्टी की कीमतें बेतहाशा बढी हैं. अब यहां घर खरीदना लगभग सपना ही बन चुका है. यह संयुक्त राज्य अमेरिका का दसवाँ सबसे बड़ा शहर है.
Source: Google
कनाडा के शहर वैंकूवर में भी घर खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं रही है. यही वजह है कि इसका नाम घर खरीदने के लिहाज से ‘लगभग असंभव’ शहरों की सूची में तीसरे स्थान पर है.