दुनिया की 5 सबसे खतरनाक स्पेशल फोर्स, जिनके नाम से ही थर्रा उठता है दुश्मन
By- Awanish Tiwari
Source- Google
इजराइल की स्पेशल फोर्स सायरेट मटकल बेहद ही खतरनाक है. 1948 में इसका गठन हुआ था. इन्हें गुप्त ऑपरेशन, आतंकवाद का मुकाबला, बंधक बचाव, अपमान, अनियमित युद्ध जैसे काम सौंपे गए हैं.
Source- Google
दुनिया की सबसे घातक फोर्स में से फ्रांस की GIGN फोर्स भी है. यह बल अपने दुश्मनों को देश के किसी भी कोने से ढूंढ निकालने में माहिर है. इसकी स्थापना 1972 में हुई थी.
Source- Google
भारतीय नौसेना की मार्कोस फोर्स समुद्री कमांडो कही जाती है. अपनी ताकत, बहादुरी और सभी सफल ऑपरेशनों की वजह से यह दुनिया में अलग पहचान बनाए हुए है. 1987 में इसकी स्थापना हुई थी.
Source- Google
दुनिया के स्पेशल और खतरनाक फोर्स में इटली की GIS फोर्स भी है. कट्टरपंथी आतंकवादियों से बचाना इस फोर्स का कार्य है. 1978 में इसकी स्थापना हुई थी.
Source- Google
अमेरिका की नेवी सील को सबसे खतरनाक फोर्स माना जाता है. इस फोर्स को जमीन से लेकर पानी तक में लड़ने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है. 1962 में इसकी स्थापना हुई थी.