ये हैं दुनिया की 5 सबसे महंगी  ट्रेनें, 9 लाख है 1 आदमी  का किराया!

By- Awanish Tiwari

Source- Google

1. महाराजा एक्सप्रेस,भारत: अंदर से यह ट्रेन महल जैसी है.पूरी की पूरी ट्रेन ही एंटीक और रॉयल चीजों से सजाई गई है. इसका किराया 5 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक है.

Source- Google

2.रॉयल स्कॉट्समैन, यूरोप: इस ट्रेन में आपको पूरी लग्जरी लाइफ जीने का मौका मिलेगा. इसमें एक यात्री का किराया 3 लाख 55 हजार से लेकर 4 लाख 8 हजार तक है.

Source- Google

3.पैलेस ऑन वील्स,भारत: इस लग्जरी ट्रेन में सोने के लिए शानदार शाही कंपार्टमेंट है. इसमें एक यात्री का किराया 49 हजार से सुरु होकर 9 लाख तक जाता है.

Source- Google

4.ओरिएंट एक्सप्रेस, यूरोप: इस ट्रेन में 17 सुपर स्टाइलिश कैरिज, केबिन सूट और डबल केबिन हैं. इसमें एक यात्री का किराया 2 लाख 59 हजार से लेकर 3 लाख 19 हजार है.

Source- Google

5.रोवोस रेल, दक्षिण अफ्रीका: यह ट्रेन एक साथ सिर्फ 72 यात्रियों को ले जाती है. यह रॉयल सूट, डीलक्स सूट और पुलमैन सूट श्रेणियों में आवास की पेशकश करने वाली ट्रेन है. 

Source- Google