Source- Google

By- Awanish Tiwari

धरती से विलुप्त हो चुकी है बाघों की ये 3 प्रजातियां

Source- Google

दुनिया में बाघों की संख्या मात्र 4 हजार रह गई है. इनकी ये 3 प्रजातियां पूरी तरह से खत्म भी हो चुकी है >>>

Source- Google

1.कैस्पियन टाइगर: ये बाघ कैस्पियन सागर के तटीय क्षेत्रों में रहते थे. जंगलों की अंधाधुंध कटाई और शिकार के कारण ये पूरी तरह से खत्म हो गए.

Source- Google

2.जावा के बाघ: इन्हें सबसे मजबूत बाघ माना जाता था. इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर ये रहते थे. आवास खत्म होने और शिकार की वजह से ये खत्म हो गए.

Source- Google

3.बाली के बाघ: इन्हें सबसे छोटा बाघ कहा जाता था. 1937 में ये विलुप्त हो गए और उस समय तक उनका निवास स्थान बाली द्वीप पर था.