पिछले 100 सालों में धरती से गायब होने वाले 5 छोटे जीव

By- Awanish Tiwari

Source- Google

गोल्डेन टोड: सुनहरे रंग के इन मेढकों को आखिरी बार 1989 में देखा गया था. इनके विलुप्त होने के पीछे की वजह तेजी से होता जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वॉर्मिंग और फंगस इन्फेक्शन था.

Source- Google

काकावाही: इसे अंतिम बार 1963 में देखा गया था. ये शहद खाते थे. आमतौर पर हवाई द्वीप पर ही मिलते थे. जंगलों का नाश होने से ही इन पक्षियों का घर बिखर गया.

Source- Google

जेरसेस ब्लू तितली: इसे आखिरी बार 1941 में देखा गया था. इसके विलुप्त होने की असली वजह इंसानों द्वारा विकसित किए जा रहे शहर थे.

Source- Google

रोटंड रॉकस्नेल: ये 90 के दशक में खत्म हो गए. यह घोंघे की एक प्रजाति थी, जो सिर्फ अमेरिका में पाई जाती थी. अब यह विलुप्त हो चुकी है.

Source- Google

यूनान लेक न्यूट: ये 70 के दशक में खत्म हो गए. ये एक खास तरह की छिपकलियां होती थीं जो चीन के यूनान प्रांत में पाई जाती थीं. 1979 के बाद इन्हें कहीं भी नहीं देखा गया.

Source- Google