ये हैं दुनिया के 5 अजीबोगरीब बंदर, किसी का नाक बड़ा तो किसी की मूछें

Source- Google

By- Awanish Tiwari

1. प्रोबोशिस बंदर: इसे लंबी नाक वाला बंदर भी कहते हैं क्योंकि इसकी नाक सामान्य से कहीं ज्यादा लंबी होती है.

Source- Google

2. टारसियर: ये बंदर दक्षिण पूर्व एशिया के टापुओं में पाए जाते हैं. इनकी आंखें काफी बड़ी होती हैं. ये पूरी तरह से मांसाहारी होते हैं.

Source- Google

3. साकी मंकी: इन बंदरों की दाढ़ी होती है. ये उत्तरी व मध्य अमेरिका, ब्राजील, पेरू आदि जगहों पर पाए जाते हैं.

Source- Google

4. ब्लीडिंग हार्ट मंकी: यह एक तरह का बबून बंदर होता है जो मुख्य रूप से इथियोपिया में पाया जाता है. इसके सीने पर चमकदार त्वचा की एक परत होती है.

Source- Google

5. मुश्टैच्ड ग्वेनन: ये मूछों वाले बंदर अंगोला, कैमरून, सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक, रिपब्लिक ऑफ द कॉन्गो आदि जगहों पर पाए जाते हैं.

Source- Google