दुनिया के 5 सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक, विंडो से नीचे देख लो तो कांप उठे कलेजा

By- Awanish Tiwari

Source- Google

डेथ रेलवे रूट दुनिया के सबसे खतरनाक रेल मार्गो में से एक है. इस रेलवे रूट के निर्माण में हजारों कैदियों और स्थानीय श्रमिकों की जान चली गई थी.

Source- Google

स्विट्जरलैंड में पिलाटस रेलवे दुनिया के सबसे खतरनाक और रोमांचक रेलवे रूट्स में से एक है, क्योंकि इस रूट पर यात्री 7,000 फीट की ऊंचाई पर यात्रा करते हैं. 

Source- Google

भारत में भी दुनिया का खतरनाक और हैरतअंगेज रेलवे रूट है, जो चेन्‍नई से रामेश्‍वरम तक जाता है. कई बार ट्रेन समुद्र में उठती लहरों को चीरते हुए निकलती है.

Source- Google

जापान में युकोन बंदरगाह को जोड़ने वाला व्हाइट पास और युकोन रेलवे ट्रैक बेहद एडवेंचर्स है. इस रूट पर ट्रेन 3 हजार फुट की चढ़ाई करती है.

Source- Google

अर्जेंटीना के सल्टा में 217 किलोमीटर लंबा रेलवे ट्रैक है जिसे 'Tren A Las Nubes' के नाम से जाना जाता है. इस ट्रैक पर ट्रेन 4,200 फीट की ऊंचाई पर चलती है.

Source- Google