दुनिया के
5 सबसे गरीब देश
, ऐसे दिखते हैं यहां के लोग
By- Awanish Tiwari
Source- Google
इसमें पहले नंबर पर है बुरुंडी. 1.20 करोड़ लोगों वाले इस देश में मूलभूत सुविधाओं की भी कमी है.
यहां प्रति व्यक्ति आय $686 है
.
Source- Google
1.
Burundi
इस देश को फ्रांस से 1960 में आजादी मिली थी लेकिन राजनीतिक अस्थिरता ने इसे बर्बाद कर दिया.
यहां प्रति व्यक्ति आय $663 है
.
Source- Google
2.
Central African Republic
डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में प्राकृतिक संसाधनों का भंडार है लेकिन इसके बावजूद ये देश बेहद गरीब है.
गृह युद्ध इस देश के लिए आम बात है
.
Source- Google
3.
Congo
इस देश को भी 1960 में फ्रांस से आजादी मिली थी. यहां की लगभग
80 फीसदी आबादी
अभी भी बिजली और हॉस्पिटल जैसे सुविधाओं से वंचित है.
Source- Google
4.
Niger
अफ्रीका के इस देश की 70 फीसदी से ज्यादा आबादी रोजाना
170 रुपये से भी कम
में गुजारा करती है. यह देश अपने कृषि पर निर्भर है.
Source- Google
5.
Malawi