By: Shikha Mishra

Source: Google

जुलाई में मानसून का मज़ा कहाँ लें?

Source: Google

मावलीननोंग, मेघालय इसे "एशिया का सबसे स्वच्छ गाँव" कहा जाता है। यहाँ की हरियाली, झरने और बादलों से ढकी घाटियाँ मानसून में अद्भुत लगती हैं।

Source: Google

कोडाईकनाल, तमिलनाडु मानसून के दौरान यह हिल स्टेशन कोहरे और बादलों में लिपटा रहता है, जिससे यह एक रहस्यमय लेकिन सुंदर अनुभव देता है।

Source: Google

कोरग (Coorg), कर्नाटक इसे 'स्कॉटलैंड ऑफ इंडिया' कहा जाता है। जुलाई में यहाँ की कॉफी प्लांटेशन्स और झरनों का दृश्य मंत्रमुग्ध कर देता है।

Source: Google

लोनावाला खंडाला, महाराष्ट्र मुंबई और पुणे से निकटता के कारण ये मानसून के मौसम में बहुत लोकप्रिय जगहें हैं। 

Source: Google

उदयपुर, राजस्थान बारिश के बाद झीलों का शहर और भी खूबसूरत हो जाता है। मानसून पैलेस से पूरे शहर का नजारा अद्भुत लगता है।