By: Shikha Mishra

Source: Google

पहली बार कहा मना वैलेंटाइन्स डे?

Source: Google

वैलेंटाइन्स डे क्या है? ये तो हर कोई जानता है। लेकिन आज दुनियाभर में जिस रूप में ये जाना जाता है, पूरी हकीकत ऐसी नहीं है।

Source: Google

दुनिया में पहली बार 496 ई. में वैलेंटाइन डे मनाया गया था. इसके बाद पांचवी शताब्दी में रोम के पोप गेलैसियस ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाने का ऐलान किया था.

Source: Google

सबसे पहली जानकारी प्राचीन रोमी लोगों से मिलती है। जब वे 14 फरवरी को अपने देवता जूनो की पूजा करते थे।

Source: Google

प्राचीन रोमी परंपरा के अनुसार, इस दिन को प्रेम और विवाह के साथ एक पवित्र अवसर के रूप में मनाया जाता था।

Source: Google

वहीं, कई इतिहासकारों का मानना है कि वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को सेंट वैलेंटाइन की मृत्यु के बाद उनकी स्मृति में मनाया जाता है।

Source: Google

हालांकि, मॉडर्न वैलेंटाइन डे 14वीं शताब्दी के मध्य में इंग्लैंड और फ्रांस में मनाना शुरू हुआ था।